बगहा. नगर थाना की पुलिस वाहन जांच के साथ-साथ शराब पकड़ने का काम लगातार कर रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर गुरुवार को नगर के मलपुरवा के पास 50 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान बगहा थाना क्षेत्र के जीतपुर-बंजरिया निवासी अवधेश उरांव व चिउटाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है