22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

284 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, धनहा थाना की पुलिस को मिली सफलता

धनहा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 284 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मधुबनी. धनहा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 284 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में शराब बाध रास्ते लेकर दूसरे इलाके में सप्लाई करने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और संदिग्ध मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की गई.जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली. जिसमें 284 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. मौके पर मौजूद दो तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर थाने लाया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों की पहचान अतुल कुमार पूर्व पट्टी थाना विमुना जिला औरैया तथा बमबम चौधरी बिहटा जिला सहसा के रूप में हुई है. शराब को पड़ोसी जिले से पहुंचाने की बात कबूल की है.उनके पास से कुछ मोबाइल नंबर और रूट संबंधी कागजात भी मिले हैं. जिनकी जांच की जा रही है.पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से शराब तस्करी नेटवर्क के एक महत्वपूर्ण गिरोह का खुलासा हो सकता है.दोनों गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.इस सफल कार्रवाई से इलाके में शराब माफियाओं में दहशत फैल गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel