14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चर्च स्थल पर गांव के ही दो अराजक तत्व ने लगाई आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक चर्च स्थल पर गांव के ही दो अराजक तत्व के लोगों द्वारा आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है.

बगहा. धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक चर्च स्थल पर गांव के ही दो अराजक तत्व के लोगों द्वारा आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों की सहयोग से अग्निशमन दस्ता द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग बुधवार की रात करीब 2:30 बजे लगाई गई है. पीड़ित हरेंद्र खटीक द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया गया है. आवेदन के अनुसार हरेंद्र खटीक ने बताया है कि बुधवार की रात में खाना खाने के बाद सो गया. रात के करीब 2:30 बजे प्रार्थना सभा के पीछे टेंट में आग की लपटें उठने लगी. मेरे द्वारा आग की लपट देख हल्ला किया गया. इस दौरान देखा कि देवीपुर गांव निवासी जीउत साहनी एवं चमन उर्फ सोनू बैठा द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग लगाया जा रहा है. हमारे शोर गुल करने पर गांव के लोग जुट गए. तब ये दोनों वहां से भाग निकले. ग्रामीणों द्वारा डायल 112 व अग्निशमन को फोन किया गया एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों रुपये कुर्सी, शामियाना, साउंड, मैट आदि जलकर राख हो गया. आवेदन में बताया गया है कि एक दिन पहले चमन द्वारा टेंट जलाने एवं जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले का छानबीन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel