बेतिया. एक शिक्षक के मां के नाम का एटीएम कार्ड बदल कर अपराधियों ने दो लाख रुपये से ज्यादा की खरीददारी और निकासी कर ली है. यह घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है. नगर के उर्वशी सिनेमा के समीप स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम सेंटर पर एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने और पिन बनाने शिक्षक आये थे. इस दौरान शिक्षक को झांसा देकर एक उचक्के ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. इस मामले में शिक्षक ने नगर थाने में आवेदन सौंपा है. जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के सरेया ओझवलिया निवासी इंदुभूषण झा अपनी मां इंदू देवी के नाम से निर्गत एटीएम कार्ड दो दिन पूर्व में डाक से घर आया था. इस कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए वे बेतिया के उर्वशी सिनेमा के समीप स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम सेंटर पर आए थे. इंद्र भूषण झा सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक है. जैसे ही वे एटीएम सेंटर के भीतर गए, वहां पहले से मौजूद 20-22 साल का एक युवक उनके पास आया कार्ड एक्टिवेट करने में सहायता करने की कोशिश करने लगा. इंद्रभूषण झा उसे मनाकर अपना काम करने लगे. युवक हड़बड़ी दिखाते हुए बोला कि मुझे जल्दीबाजी है, आप अपना काम जल्दी कीजिए. विलंब होते देख मदद करने के बहाने धोखा देकर इंद्र भूषण झा से एटीएम कार्ड बदल लिया. कुछ देर के बाद पता चला कि उक्त एटीएम कार्ड से रक्सौल के एक आभूषण दुकान में खरीदारी की गई है. साथ ही कई बार में रुपये की भी निकासी कर ली गई है. इसकी जानकारी होने पर वे नगर थाना पहुंचे और मामले को पुलिस से अवगत कराया. इस बावत नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

