बगहा. रविवार शाम करीब छह बजे नगर थाना क्षेत्र के टेंगरहा पुल पर पिकअप व ट्रैक्टर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई .प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली पर धान उतारकर बड़गांव लौट रहे ट्रैक्टर सवारों को पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर सवार बड़गांव निवासी 55 वर्षीय हरि बीन की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर पर सवार बनारसी राम गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर पिकअप चालक और डीजे ऑपरेटर, बगहा-2 प्रखंड के सिधांव निवासी 40 वर्षीय सुजीत पासवान भी हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए.नगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ.राम प्रवेश भारती ने हरि बीन को मृत घोषित कर दिया.डॉ. भारती के अनुसार, बनारसी राम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि गंभीर स्थिति को देखते हुए सुजीत पासवान को बेहतर उपचार के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया.रेफर के दौरान ही सुजीत पासवान की भी मौत हो गई. मृतक हरि बीन के पुत्र कपिल बीन ने बताया कि वे बड़गांव में धान उतारकर खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज गति में आ रही पिकअप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुजीत पासवान के परिजनों ने बताया कि वह सिधांव के एक आर्केस्ट्रा में पिकअप चलाने का काम करता था. किसी कार्यक्रम से लौटते समय यह दर्दनाक घटना हुई. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे.जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

