चौतरवा. स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम नशे की हालत में दो शराबी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शराबी की पहचान सीतापार मटिअरवा गांव निवासी लालबाबू यादव एवं अर्जुन यादव के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार शराबी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.
तीन माह बाद अपहृत युवती बरामद
चौतरवा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब तीन माह पूर्व घर से फरार युवती को पुलिस ने बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि बरामद युवती को 164 के फर्द बयान हेतु व्यवहार न्यायालय बगहा में प्रस्तुत किया गया है. उन्होने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
शादी की नीयत से अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज
वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक पीड़ित पिता ने अपनी पुत्री को शादी की नीयत से अपहरण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में लिखा है कि 21 नवंबर को वह अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ भेड़िहारी जंगल में लकड़ी बीनने गया था. लौट कर घर आया तो काफी देर तक उसकी दूसरी बेटी घर नहीं लौटी. काफी देर होने के बाद जब उसे ढूंढने लगे तो चचेरी पतोहू ने बताया कि भेड़िहारी कॉलोनी निवासी के साथ बाइक से गयी है. जब उसके घर जाकर बोला तो उसके पिता हरे कृष्ण हालदार ने बताया कि दो चार दिनों में पता कर बताएंगे. लेकिन अब तक कोई सूचना नहीं मिला है. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 142/25 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

