बेतिया. शहर के मित्रा चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में हाइड्रोसील के ऑपरेशन के बाद एक युवक की मौत हो गई. वहीं चनपटिया के एक निजी नर्सिंग होम के प्रसूता की मौत हो गई. मंगलवार की देर शाम व बुधवार को हुई इन दोनों घटनाओं के बाद परिजन हंगामा करने लगे. दोनों ही जगहों पर परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही बरती गई है. सभी मामले में दोषी अस्पताल पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख निवासी गोकुल यादव के पुत्र जयप्रकाश यादव (38) को हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए बेतिया नगर के मित्रा चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. मृतक की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि उनके पति को तीन दिन पहले क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. क्लीनिक में चिकित्सक ने उनका हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया. बुधवार को उन्हें क्लिनिक से छुट्टी मिलने वाली थी. सुबह उनकी तबीयत ठीक थी. वें खुद टहल रहे थे. सुबह में सेव व दवा लिए. उन्हें कोई दिक्कत नहीं था. अचानक उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया. तब क्लिनिक के कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया. कुछ देर के बाद सिलेंडर निकाल दिया गया. इसके कुछ देर के बाद उनका पेट फुलने लगा. तब कंपाउंडर ने उन्हें इंजेक्शन दिया. इसके बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. इसके कुछ देर बाद उसके पति की मौत हो गई. मौत होते ही स्वजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. हंगामा होते देख चिकित्सक और कर्मी क्लिनिक छोड़ फरार हो गए. हंगामा की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराई. ———————— चनपटिया में प्रसूता की मौत पर जमकर हुआ हंगामा चनपटिया. नगर के एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की देर शाम इलाज में लापरवाही को लेकर जच्चा की मौत हुई है. घटना के बाद प्रसूता के परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में हंगामा करना शुरू कर दिए. स्थिति की भयावहता को देखते हुए नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं कर्मचारी फरार हो गए. थोड़ी देर बाद हंगामा की सूचना पर चनपटिया पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद वहां मौजूद कुछ लोग कहने लगें कि यदि अभी भी समय से इलाज हो जाए तो महिला बच सकती है. जिसके बाद पुलिस अपनी गाड़ी से महिला को सीएचसी चनपटिया में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया. मृत प्रसूता की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार की पत्नी नीगा कुमारी के रूप में हुई है. प्रसूता के पति गुड्डू कुमार ने बताया कि पिछले गुरुवार को उसने पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद चनपटिया के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. उसी दिन ऑपरेशन के जरिए एक लड़की भी हुई, लेकिन प्रसव के छठे दिन मंगलवार की शाम अचानक प्रसूता की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. महिला के परिजनों ने नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मृत महिला के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

