गौनाहा. थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के दो युवकों की मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक बाइक से नरकटियागंज जा रहे थे, तभी बेलवा गांव से आगे अजिया–सेरवा गांव के समीप मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान बेलवा गांव निवासी रामप्रीत महतो के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और वशिष्ठ महतो के 12 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक छठ घाट से होकर बाइक से नरकटियागंज की ओर जा रहे थे. तेज गति के कारण अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से टकरा गई. घटना की जानकारी मिलते ही गौनाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस हादसे के बाद पूरे बेलवा गांव में मातम का माहौल है. एक ओर जहां गांव में छठ पर्व को लेकर उत्सव का वातावरण था, वहीं दूसरी ओर एक साथ दो बच्चों की असमय मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

