सिकटा . बलथर पुलिस ने 10 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के भंवरा गांव निवासी कृष्ण पटेल के पास से नौ बोतल और बलथर गांव निवासी चंद्रिका पटेल के पास से एक बोतल कस्तूरी लेमन फ्रेश शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष लालदेव दास से बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. उधर स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर गाली गलौज कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति राजू पासवान सूरजपुर गांव का रहने वाला है. वही पुलिस ने एक वारंटी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी शिकारपुर गांव का जितेंद्र कुमार है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

