14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल बार्डर पर गांजा, शराब व बाइक के साथ दो गिरफ्तार, जेल

इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान और कंगली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ (गांजा) और शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

सिकटा. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान और कंगली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ (गांजा) और शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी संजीत चौधरी (21) और झाखरा गांव निवासी तेजा मियां (25) के रूप में की गई है. एसएसबी और पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात सिधवलिया गांव के नजदीक छठ घाट एवं अजगरी पुल के समीप से किया है. मिली जानकारी के अनुसार सीमा पर तैनात दोनों एजेंसियों को सूचना मिली कि तस्कर शराब और मादक पदार्थ की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में पहुंचने वाले हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों ने संभावित जगह की घेराबंदी कर दिया. इसी बीच नेपाल की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को आता देख जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया. रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन किलो एक सौ ग्राम गांजा और 46 बोतल नेपाली देशी शराब मिला. तत्काल जवानों ने दोनों को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे दोनों यह खेप नेपाल के धोरे गांव से लेकर आ रहे थे. कंगली थानाध्यक्ष मो लाडले ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजा दिया गया है. इनकी अपाची उजले रंग की बाइक जब्त कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel