21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरार चल रहे दो प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

स्थानीय थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 337/25 के फरार दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

चौतरवा. स्थानीय थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 337/25 के फरार दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के पूर्वी लगुनाहा गांव निवासी शत्रुघ्न यादव एवं चंद्रभान यादव के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त से पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.

परसौना व मच्छहा पंचायत में आवास योजना की हुई जांच

भितहा. विभागीय निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला के द्वारा शनिवार को परसौना और मच्छहा पंचायत में आवास निर्माण कार्य का स्थलीय जांच किया गया. जिसमें दर्जनों लाभुकों का डोर टू डोर जांच किया गया. वही सीओ ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में परसौना और मच्छहा पंचायत में दर्जनों लाभुकों के आवास निर्माण का जांच किया गया है. जिसका जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को भेजा जाएगा.

न्यायालय के आदेश पर दो अभियुक्त गिरफ्तार

रामनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने छंगुरही-बंजरिया में छापेमारी कर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त की पहचान छंगुरही-बंजरिया गांव निवासी मोहन डोम तथा मोहन मुसहर के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को शनिवार को जेल भेज दिया गया.

हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार, जेल

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर कांड संख्या 195/24 के एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सबुनी निवासी रोहित डोम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ हत्या का आरोप था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

770.63 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण

चौतरवा. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को विभिन्न थानों में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिसमें बगहा, धनहा, चौतरवा, भैरोगंज, पठखौली, ठकराहा सहित 12 थानों में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस दौरान कुल 770.63 लीटर शराब को नष्ट किया गया. मौके पर उत्पाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष राहुल सिंह, विधि व्यवस्था प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट राजस्व कर्मचारी पवन कुमार के साथ अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel