रामनगर. डैनमरवा स्थित टीवीएस सर्विस सेंटर पर सोमवार को तोड़फोड़, लूटपाट व जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि डैनमरवा स्थित टीवीएस सर्विस सेंटर के मालिक अमित कुमार पांडेय ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि डैनमरवा निवासी सुनील कुमार समेत 50-60 लोग उनके सर्विस सेंटर पर पहुंच गए. जहां उनकी मां और पत्नी पर जानलेवा हमला कर्मियों पर भी हमले की बात कही गयी है. उल्लेख है कि उक्त सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा तोड़ने, मेन गेट तोड़फोड़ की घटना हुई. फिर मां का गला दबाया और पत्नी पर शीशे से जानलेवा हमला किया. पिस्टल से सेंटर के मालिक को मारने का प्रयास किया. सूचना पर स्थानीय पुलिस के 112 दल द्वारा जान जाने से बचाई गयी. इसमें गहना चोरी और सेंटर पर काम करने वाले कर्मियों पर हमला का भी आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है