11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: कहीं हर घर तिरंगा तो कहीं चला हर घर स्वच्छता अभियान

हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के नेतृत्व में गुरुवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया.

हरनाटांड़/भितहा. हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के नेतृत्व में गुरुवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया. जो मंगलपुर, पटखौली, बगहा से वापस रामपुर, नीतीश नगर, हरनाटांड़, गोनौली, वाल्मीकिनगर गंडक बराज से तिरंगे में पिरोए हुए लक्ष्मीपुर, भेड़िहारी, नौरंगिया, सिरिसिया, मदनपुर रामपुर होते रैली का समापन कैंप में किया गया. सभी चौक चौराहों पर हर घर तिरंगा बाइक रैली को लोगों द्वारा फूल माला व कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत को तिलक लगाकर स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में मुन्नालाल जायसवाल, राजेंद्र साह, चुन्नू साह आदि शामिल है. भितहा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड सह अंचल मुख्यालय परिसर में बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ मनोरंजन कुमार शुक्ला और राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें ””””””””स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग”””””””” जैसे स्लोगन के साथ हाथों में तिरंगा लेकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी. वहीं सभी पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड सह अंचल मुख्यालय परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की गयी. मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक राहुल कुमार, आवास पर्यवेक्षक मनोज कुमार सहित सभी स्थानीय स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel