बेतिया. स्थानीय ब्लॉक रोड में चकमा देकर अपराधियों ने मुफस्सिल थाना के सिंगाछापर निवासी विनोद दुबे (54) से एक लाख रुपये छीन लिया. मामले में मुफस्सिल थाना में दो अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि विनोद दुबे की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्राथमिकी में उल्लेख है कि विनोद दुबे की बेटी की शादी अप्रैल में होने वाली है. वे ड्राईवरी करके अपना परिवार चलाते हैं. शादी की तैयारी के लिए उन्होंने महावतटोली स्थित एसबीआई से एक लाख रुपये निकाला. दोपहर 12 बजे वे पैसा लेकर साइकिल से अपने घर ब्लॉक रोड होते हुए जा रहे थे. इसी दौरान ब्लॉक रोड में दो बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और उनके साइकिल के हैंडल में फंसाए गए पैसा वाले थैले पर पान का पीक थूक दिया. उसके बाद अपराधियों ने माफी मांगते हुए कहा कि चलिए इसको साफ कर दे रहे हैं. उन्होंने इनकार किया तो जबरन उन्हें चापाकल पर ले गए और थैला धोने लगे. अपराधियों ने उसे कहा कि रुपये भींग गया है, गमछा दीजिए उसमें लपेट कर रख दे रहे हैं. इसके बाद अपराधियों ने गमछा में पैसा लपेट कर झोला में रखा और साइकिल में लटका दिया. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. विनोद दूबे वहां से 10 कदम आगे बढ़े तो पासबुक उनके झोला से नीचे गिर गया. उन्हें साइकिल रोक कर देखा तो झोला नीचे से कटा हुआ था. उसमें रखा हुआ पैसा गायब था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है