वाल्मीकिनगर. पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर अपने प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता को लेकर देश सहित विदेशों में भी अपनी ख्याति तेजी से बटोर रहा है. जिसको देखने की लालसा लिए आए दिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक दूर-दूर से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पहुंचते हैं. विदित हो कि पर्यटन सत्र शुरू होने के ठीक बाद लगातार बारिश होने के कारण लगभग 5 दिनों तक जंगल सफारी बंद था. खिली धूप के साथ ही बुधवार से जंगल सफारी शुरू होने के साथ ही सुबह जंगल सफारी पर बिहार के औरंगाबाद से आए एक परिवार को रॉयल बंगाल टाइगर का समीप से दीदार हुआ. जिसे देख पर्यटक भयभीत और रोमांचित हो उठे. पर्यटकों में भानु प्रताप, अनूप कुमार, सोनम कुमारी, रुचि कुमारी और अंजू देवी ने बताया कि हम लोग पहली बार वाल्मीकिनगर पर्यटन के लिए आए थे. हमने सुना था कि यहां जंगल सफारी के दौरान जंगली जानवरों का दीदार समीप से होता है. यहां के बारे में जितना सुना था उससे ज्यादा देखने को मिला. सफारी के दौरान बाघ, हिरण, मोर, सांप सहित कई अन्य जानवरों को देख कर हमें काफी डर भी लगा और अच्छा भी लगा. जिससे हम लोगों में रोमांच पैदा हो उठा. हमारा यहां पहली बार आना काफी सुखद रहा. मौका मिला तो हम फिर जरूर आएंगे. इस बाबत रेंजर अमित कुमार ने बताया कि पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है. पर्यटन पर आए पर्यटकों को हर सुविधा उपलब्ध हो सके वन प्रशासन लगातार प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

