27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल के दशौता में पर्यटन सूचना केंद्र समेत कई सुविधाओं का किया गया उद्घाटन

इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे पर्सा जिला नेपाल के जगरनाथपुर गांव पालिका के दशौता में 18 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पर्यटन और सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का भव्य उद्घाटन किया गया.

मैनाटांड़/इनरवा. इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे पर्सा जिला नेपाल के जगरनाथपुर गांव पालिका के दशौता में 18 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पर्यटन और सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का भव्य उद्घाटन किया गया. यह आयोजन नेपाल पर्यटन बोर्ड और जगरनाथपुर गांवपालिका के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ. समारोह के दौरान जगरनाथपुर गांव पालिका के दशौता में निर्मित पर्यटन सूचना केंद्र, कुश्ती अखाड़ा, सशस्त्र पुलिस बल का सुरक्षा पोस्ट और राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत उद्घाटन किया गया. यह कार्यक्रम जगरनाथपुर गांवपालिका के अध्यक्ष श्रीकान्त प्रसाद यादव और सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल के नंबर. 13 गण, पर्सा के गणपति सशस्त्र प्रहरी उपरीक्षक राधेश्याम धिमाल के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ. इस अवसर पर गांवपालिका की उपाध्यक्ष बबिता सिंह और वार्ड दो के अध्यक्ष नेपाली प्रसाद कुशवाहा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस पहल का उद्देश्य न केवल स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहित करना है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ करना है. अतिथि के रूप में मौके पर इनरवा एसएसबी के इंस्पेक्टर कोमल सिंह भी उपस्थित रहे. स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया. नेपाल की गणतंत्र दिवस को लेकर भारत बॉर्डर पर रहा सख्त पहरा नेपाल की राष्ट्रीय पर्व को लेकर भारत नेपाल की खुली सीमा पर पुलिस, एसएसबी ने निगरानी बढ़ा दी है. दोनों देशों की फोर्स संयुक्त गश्त भी कर रही है. इनरवा एसएसबी ने पैदल गश्त कर जायजा लिया था. इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए नेपाल और भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी व ईपीएफ तैनाती देखी गई. उन्होंने खुली सीमा में आवाजाही करने वाले लोगों की तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश देने को कहा है. भारत और नेपाल के लोगों का रोजाना एक दूसरे के क्षेत्र में आना जाना रहता है. इनरवा बाजार में बड़ी संख्या में नेपाली खरीददारी करने आते हैं. इसको लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इधर से गुजरने वाले दोनों देशों के लोगों की जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. गुरुवार को ईपीएफ ने पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ बॉर्डर पर पैदल व्यस्त कर हालात परखे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel