18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में आज एक दूसरे के सारथी बनेंगे 15 जोड़े

समाज में दहेज प्रथा का खात्मा हो और बेटे बेटियां बिना दहेज एक दूसरे के जीवन साथी बने रविवार को 15 जोड़े शादी रचाएंगे.

नरकटियागंज. समाज में दहेज प्रथा का खात्मा हो और बेटे बेटियां बिना दहेज एक दूसरे के जीवन साथी बने रविवार को 15 जोड़े शादी रचाएंगे. नगरवासियों की ओर से इसकी तैयारी जोर शोर से शुरू है. नरकटियागंज सामूहिक विवाह समिति की ओर से नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया है. सामूहिक विवाह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

उच्च विद्यालय के मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं आकर्षक लाईट के अलावा बरातियो के रहने खाने से लेकर नेग आदि रस्मों की अदायगी को लेकर अलग अलग मंडप बनाये गए है. विवाह समिति के संरक्षक बर्मा प्रसाद, संतोष राज ,राजेश जायसवाल के साथ कमेटि के अध्यक्ष राजु जायसवाल, सचिव जितेन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष सोनु कुमार सह कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत नवीन झा, सागर राज, प्रदीप कुमार आदि जी जान से लगे हुए हैं. संरक्षक राजेश जायसवाल ने बताया कि रविवार को बरात का आगमन 3 बजे होगा शाम 4 बजे बरात निकलेगी, सात बजे वरमाला होगा और रात्रि नौ बजे से विवाह संपन्न होगा. वर वधु को मिला कर दो हजार लोगो के लिए भोजन और जलपान की व्यवसथा की गयी है.

उपहार के साथ वर वधु को किया जाएगा विदा

सामूहिक विवाह समिति की ओर से वर वधु को उपहार भी दिये जाएंगे. संरक्षक संतोष राज ने बताया कि समिति की ओर से नगर के दिलवालो के सहयोग से पलंग, टेबल कुर्सी, साईकिल, रजाई तोशक, तकिया, बेडशीट, मच्छरदानी, बर्तन सेट, प्रेशर कुकर, सुटकेश, सुहाग साड़ी श्रृंगार बक्श, वर का सुट, पंखा, दिवाल घड़ी, गैस चुल्हा, ट्रंक आदि सामान उपहार स्वरूप दिये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel