20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाघ ने किया नीलगाय का शिकार, लोगों में भय का माहौल

मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरंची बरमैया टोला के पास धान के खेत में नीलगाय का शिकार किया है. इस घटना से लोगों में भय का आलम व्याप्त है.

मैनाटांड़. मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरंची बरमैया टोला के पास धान के खेत में नीलगाय का शिकार किया है. इस घटना से लोगों में भय का आलम व्याप्त है. गुरुवार के सुबह बिरंची तीन के रंजीत मंडल, पेंटु तालुकदार, परिमल मांझी आदि लोग अपने धान के फसल को देखने गये थे. उस दौरान किसानों ने देखा कि पुलिन मजूमदार के घर के बगल धान के खेत से किसी जानवर को मारकर ईख के खेत की तरफ ले जाया गया है. सूचना पर ग्रामीण शिबू कुंडु सहित काफी संख्या में ग्रामीण खेत की तरफ पहुंचे. पहुंचे हुये ग्रामीणों ने बाघ की आशंका पर उल्टे पांव घर को लौट गये. ग्रामीण शिबू कुंडु ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. दहशत के बाद किसान खेत की ओर जाना छोड़ दिये हैं. ग्रामीणों की सूचना पर मानपुर वन कार्यालय से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी है. वन विभाग के टीम के द्वारा किसानों को खेत की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं मंगुराहा रेंजर मुमताज अहमद ने बताया कि अभी तक के जांच में स्पष्ट हो गया है कि बाघ के द्वारा नीलगाय का शिकार किया गया है. बाघ के ईंख के खेत में छिपे होने की प्रबल संभावना है. वन विभाग की टीम लगी हुई है. लोगों को भी एहतियात बरतने को कहा गया है. बाघ के ट्रैकिंग पर वन विभाग की कड़ी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel