10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लौरिया में तेज रफ्तार कार की ठोकर से दूल्हे के फूफा समेत तीन बरातियों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

लौरिया थाना के विशुनपुरवा गांव में रविवार की रात खुशियों से भरपूर शादी समारोह मातम में बदल गया

लौरिया/नरकटियागंज. लौरिया थाना के विशुनपुरवा गांव में रविवार की रात खुशियों से भरपूर शादी समारोह मातम में बदल गया, जब द्वारपूजा और भोजन के बाद सड़क पार कर रहे बरातियों पर तेज रफ्तार कार कहर बनकर टूट पड़ी. नरकटियागंज के धूमनगर से आई बरात अमरीका कुशवाहा के घर पहुंची थी और रात करीब 9:30 बजे एनएच-727 पर टोल प्लाजा के पास बराती अपने वाहनों की ओर लौट रहे थे. तभी बगहा की ओर से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करती एक तेज रफ्तार कार सीधा बरातियों की भीड़ में घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोग उछलकर दूर जा गिरे और पलक झपकते ही माहौल चीख-पुकार से भर उठा. भीषण हादसे में दूल्हे के फूफा सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. मृतकों में दुल्हे के फूफा नेपाल एकवनिया निवासी हरिशंकर कुशवाहा (40), बारात में आई गाड़ी के मालिक टीडी कुइयां निवासी राजेश महतो (25) और दोनों पक्षों के अगुआ विशुनपुरवा निवासी दिनेश कुशवाहा (25) शामिल हैं. सभी घरों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है. इधर, घायल बरातियों को लौरिया सीएचसी लाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया. इसी दौरान इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ कर दी. खिड़कियां, उपकरण और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए. आरोप है कि कुछ लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट भी की, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए. बाद में पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की. घायलों में घूमनगर के राजेश सोनी(45), रवि रंजन (25), राजेश कुमार (36), अखिलेश पंडित (32), सुनील साह (40), पकड़ी के विकास कुमार (30), लौरिया की पूनम देवी (30), परसा के मुन्ना कुमार (22) और विशुनपुरवा के 14 वर्षीय रिशु कुमार सहित कई लोग शामिल हैं, जिनमें कुछ की हालत अब भी नाजुक है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में कार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक व चालक की पहचान की जा रही है. जांच जारी है. इधर, शोकाकुल माहौल के बीच परिवार ने भारी मन से दूल्हा-दुल्हन की शादी सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न कराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel