बेतिया.नगर के संत कबीर चौक विश्वामित्र मार्केट में सोमवार की सुबह लगी आग ने नगर प्रशासन की व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी. एक तरफ अव्यवस्थित रूप से पसरे बाजार, तो दूसरी तरफ सड़कों पर जाम. सुबह के वक्त भी ऐसी अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पुलिस लाइन से मीना बाजार पहुंचने में 40 मिनट का समय लग गया. नतीजतन हल्की सी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक दुकान ने तीन दुकानों को अपनी जद में ले लिया. – ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी, जली दुकान:सोमवार सुबह छह से साढ़े छह का समय हो रहा था. शहर के कुछ लोग अपने अपने बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे. कुछ पहुंचा कर वापस आ रहे थे. कुछ लोग माॅर्निंग वॉक करने निकले थे. इसी दौरान लोगों की नजर विश्वामित्र मार्केट के समीप निकल रहे काले धुएं पर पड़ती हैं. कुछ देर बाद लोगों को समझ में आता है कि यह धुआं कचरे जलाने का धुआं नहीं हैं, बल्कि यहां आग लगी हैं. तब पता चलता हैं कि नौशाद के रेडिमेड कपड़ा दुकान में आग लगी हैं, और यह धुआं उसी का हैं. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे लगी इस दुकान की छप्पर पर चिंगारी गिरी. जिसके बाद आग लगने की यह स्थिति हुई. नौशाद की दुकान से लगी आग ने अगल बगल की दो और दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया. – डेढ़ घंटे की मशक्कत और फायर फाइटरों की दिलेरी ने किया नियंत्रण: फायर फाइटरों की डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत यह रही कि सुबह का वक्त होने के कारण ज्यादा बड़ा हादसा नहीं हो सका. अगर यही घटना देर रात हुई रहती तो शायद पूरा विश्वामित्र मार्केट जलकर स्वाहा हो चुका होता. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी से जब आग पर नियंत्रण नहीं हो पाया, तो बड़ी गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद अग्निशमन के प्रभारी पदाधिकारी भी अपने जवानों के साथ आग बुझाने में जुट गये. अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि इन दिनों जिस प्रकार से अगलगी की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में बेतिया फायर यूनिट यह कोशिश करती हैं कि ससमय पहुंच कर जल्दी नियंत्रण किया जाये, ताकि क्षति कम हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है