बेतिया. जिले के विभिन्न जगहों से तीन युवतियों का अपहरण कर लिया गया है. इनमें मझौलिया थाना क्षेत्र से दो तथा बानूछापर थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण अलग-अलग घटनाओं में कर लिया गया है. तीनों ही मामलों में अपहृत लड़कियों के परिजनों ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज करायी है. हालांकि इनमें से किसी भी अपहृता का सुराग नहीं मिल सका है.
इधर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि युवतियों के अपहरण के मामले में मझौलिया व बानूछापर में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर कांड का अनुसंधान कर अपह्रत युवतियों को खोंजे. मझौलिया के एक गांव में रहने वाली 21 वर्षीय युवती का अपहरण दो मार्च को उसके परिवार के पूर्व से परिचित पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना के सकई गांव निवासी सोनू कुमार राम ने कर लिया है. अपहरण में सोनू के साथ-साथ सुरेश राम, संजीव कुमार तथा बानूछापर के छोटू कुमार की भी संलिप्ता थी. आरोप है कि अपहर्ता लड़की के साथ एक लाख का गहना व 50 हजार रुपये नकदी भी ले गया है. इस कांड की जांच दारोगा मंजय कुमार सिंह कर रहे हैं. जबकि मझौलिया में एक 18 वर्षीय युवती का भी अपहरण किया गया है. घटना 8 मार्च की सुबह 4.30 बजे की है. लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी लड़की सुबह में शौच के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान राजाभार के रहने वाले विशाल यादव, अमित यादव समेत आठ ने गलत उद्देश्य से उसका अपहरण कर लिया. पूछने पर तीन चार दिनों में लड़की को वापस करने की बात कही, परंतु वापस नहीं किया. इधर बानूछापर मोहल्ले से 10 मार्च की सुबह छह बजे पूजा करने गयी 26 साल की युवती का अपहरण अज्ञात अपराधियों ने कर लिया है. लड़की के पिता ने एफआईआर दर्ज करायी है. एफआइआर में बताया है कि उनकी बेटी पूजा करने के लिए गयी और वापस नहीं लौटी. बेटी का मोबाइल फोन भी बंद है. काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

