योगापट्टी. गंडक बराज द्वारा सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद प्रखंड के सिसवा मंगलपुर से बड़हरवा जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट पानी जमा होने से मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है. जिससे सड़क संपर्क भंग हो गया है. इस कारण दियारा इलाके के दर्जनों विद्यालयों के शिक्षक जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. सड़क पर बहते पानी और गहरे गड्ढों के कारण शिक्षक पानी में ही गिर जा रहे हैं. ऐसी ही स्थिति रही तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब भी गंडक बराज द्वारा अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जाता है तो यह मुख्य सड़क प्रभावित हो जाता है. इस सड़क से होकर बडहरवा छोटा चौमुखा सिसवा मंगलपुर, बैसिया, नया टोला गजना के दर्जनों विद्यालय में आने जाने का यहीं एकमात्र रास्ता है. दो दिनों से पानी सड़क पर होने से आवागमन के साथ विद्यालय में शिक्षकों के आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस बावत प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग दियारा क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ता है और इसी रास्ते से शिक्षक छात्र एवं स्थानीय लोग अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. पानी के तेज बहाव और सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण बाइक सवार और पैदल चलने वालों को सबसे अधिक खतरा है. स्थानीय लोगों एवं शिक्षिका उषा देवी व सुजीत कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. ताकि विद्यालय में आवागमन सुगम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

