बगहा. पटखौली थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई की है. इस संदर्भ में एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने विधिवत छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बगहा नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी सुमन कुमार व सत्यम मल एवं खोड़ा परसा निवासी अर्जुन कुमार यादव के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अभियुक्त हथियारों के साथ किस उद्देश्य से घूम रहे थे और इनके आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

