वाल्मीकिनगर. महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली और मुख्यमंत्री के सबसे पसंदीदा स्थानों में एक वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के फिर एक बार संभावित आगमन को लेकर अधिकारियों की सरगर्मी बढ़ गयी है. बुधवार की शाम एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, थानाध्यक्ष वाल्मीकिनगर मुकेश चंद्र कुमर, दोन नहर प्रमंडल रामनगर के कार्यपालक अभियंता महेंद्र चौधरी, आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राहुल प्रसाद, कनीय अभियंता विकाश कुमार, विनीत कुमार, ठेकेदार वीरेंद्र कुमार, बीडीओ बगहा 2 बिड्डू कुमार राम, मनरेगा पीओ संजीव कुमार,छह आरडी स्थित संभावित शिलान्यास स्थल पहुंचे और जायजा लिया. अधिकारियों की सरगर्मी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का संभावित आगमन इस सप्ताह हो सकता है. फिर एक बार मुख्यमंत्री बिहार के विकास की गाथा वाल्मीकिनगर से लिखेंगे. 80 करोड़ की लागत से दोन नहर का जीर्णोद्धार मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान दोन नहर मार्ग के जीर्णोद्धार की घोषणा के उपरांत नहर के जीर्णोद्धार के कार्य को अमली जामा पहनाना के कार्य को शुरू कर दिया गया है. मैनाटांड़ प्रखंड के इनरवा से लगभग 89 किलोमीटर दोन नहर पथ के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग 80 करोड़ की लागत से शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियों में विभाग जुट गया है. नहर पथ के जीर्णोद्धार का कार्य मई 2026 तक पूरा कर लेना है. इस कार्य की जिम्मेदारी मां विंध्यवासिनी कंस्ट्रक्शन को दी गयी है. सड़क की चौड़ाई 12 फीट यथावत रहेगी. बोले कार्यपालक अभियंता इस बाबत दोन नहर के कार्यपालक अभियंता महेंद्र चौधरी ने बताया कि सड़क की चौड़ाई यथावत रहेगी. बीच में पड़ने वाले संकरे पुल पुलिया का जीर्णोद्धार अभी नहीं होना है. छह आरडी नहर के फाटक और गेटों के रंग रोगन का कार्य सिंचाई विभाग के यांत्रिक प्रमंडल वाल्मीकिनगर द्वारा युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के संभावित आगमन के बारे में पूछे जाने पर किसी भी अधिकारी ने कुछ भी कहने से गुरेज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

