22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीनाबाजार में सुरक्षा व्यवस्था फेल, तीन ज्वेलर्स समेत सात दुकानों में ताला तोड़कर छह लाख से अधिक की चोरी

नगर के मीनाबाजार में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सुरक्षा घेरे को धता बताते हुए सात दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली.

बेतिया. नगर के मीनाबाजार में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सुरक्षा घेरे को धता बताते हुए सात दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. वारदात करीब दो बजे हुई. दावा है कि घटना के दौरान एक चोर को सुरक्षा गार्ड सोनेलाल और अन्य ने पकड़ भी लिया, लेकिन वह हाथापाई कर भागने में सफल रहा. सुबह जब दुकानदार पहुंचे, तो घटना का खुलासा हुआ. इस वारदात में चोरों ने सातों दुकान से 1 लाख 43 हजार रुपये नकद व चार लाख 24 हजार रुपये मूल्य का सामान चुराया है. सूचना पर एक्शन में आई पुलिस अब जांच पड़ताल में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. डॉग स्कवॉयड भी मौके पर पहुंच जायजा ले चुका है. मामला यह है कि नगर के नया बाजार निवासी व मीनाबाजार में शादी का सामान बेचने वाले श्याम कुमार मंगलवार की सुबह आठ बजे दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकान का शटर खोला तो देखा कि अंदर का सामान बिखरा हुआ है. अज्ञात चोरों ने दुकान के छत के ऊपर से अंदर घुस कर ऊपरी तल्ले में लगा दरवाजा तोड़ दिया था. दुकान में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान को चुरा लिया. वहीं दलहट्टा में नंदनी देवी की दुकान से सात हजार का सामान व दो हजार रुपये नकद, कालीबाग निवासी मोहित कुमार के दुकान से 11 हजार रुपये नकद तथा चार हजार का सामान, सोनारपट्टी के मुन्ना ज्वेलर्स के यहां से लगभग एक लाख का सामान, पवन कुमार के ज्वेलरी दुकान से एक लाख का सामान, कृष्णा कुमार के बाबा गोनी वाला ज्वेलर्स से 30-35 हजार नकद व बच्चा प्रसाद के दुकान से शादी का सामान चुरा लिया गया था. व्यवसाइयों की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल करवाया. ————– पूरी रात पुलिस की रहती है तैनाती, प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी हैं बहाल मीना बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. यहां पूरी रात नगर थाने के सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है. गश्ती वाहन भी आते जाते रहते हैं. इसके अलावे 20 की संख्या में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी बहाल हैं. बावजूद इसके 7 दुकानों में चोरी की घटना ने पुलिस की सक्रियता, गश्ती वाहन की सजगता और निजी गार्डों की कर्तव्यनिष्ठता पर सवाल उठा दिया है. दुकानदारों का कहना है कि अभी तो ठंड की शुरूआत है. यदि ऐसे ही लापरवाही बनी रही तो चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे. ——————– कोट… चोरी की इस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छानबीन कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं. शीघ्र ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की जा रही हैं. मनोज कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel