बैरिया. थाना क्षेत्र के मथौली बड़ा नहर में रविवार देर शाम करीब सात बजे एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी है. उक्त युवक श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार निवासी लाल बाबू शाह का 28 वर्षीय पुत्र दीपक शाह बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दीपक शाम को घर से खाना खाकर निकला था तथा परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी. इससे क्रोधित होकर बेतिया की तरफ निकल गया और मथौली बड़ा नहर के समीप अपनी बाइक खड़ा कर मोबाइल डिकी में रख दिया तथा बाइक का चाबी ऑन कर मथौली तिरहुत कैनाल बड़ी नहर में छलांग लगा दी. छलांग लगाने से पहले युवक ने अपने बहनोई से फोन पर बात कर बताया था कि अब मैं जिंदा नहीं रहना चाहता हूं. इसलिए मैं अपनी जीवन की यही लीला समाप्त कर देना चाह रहा हूं. इतना सुनते ही युवक के बहनोई ने पूछा कि तुम कहां हो तो उसने संत घाट होने का हवाला दिया. लेकिन वह लड़का वहां पर उपस्थित नहीं था. इसकी जानकारी बैरिया पुलिस 112 को दी. इसकी खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर युवक की खोजबीन करने लगी. लेकिन सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर उसको खोजने में लग गई. हालांकि शाम चार बजे तक कोई सुराग नहीं मिला. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ का टीम उसको ढूंढने में लगी है. बहुत जल्द ही उसको ढूंढ निकाला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

