बगहा/चौतरवा. चौतरवा थाना अंतर्गत कोल्हुआ-चौतरवा पंचायत के कोल्हुआ गांव में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही चौतरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की रात में ही पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. मृतक जियाउल खान का 23 वर्षीय पुत्र सिराज खान है. उसकी दो माह पूर्व ही गांव में ही लालबाबू खान की पुत्री से शादी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात अपने मां-बाप व पत्नी के साथ 9:30 बजे तक बात किया था. उसके बाद वह उठकर बाहर चला गया. इसके बाद घर के समीप गूलर के पेड़ में नायलॉन की रस्सी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. आत्महत्या क्यों किया, इसके कारण का खुलासा नहीं हो रहा है. ऐसे में भांति-भांति की चर्चा की जा रही है. वही शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सुपुर्द कर दिया गया. मृतक चार भाई थे. जिसमें एक भाई दिव्यांग है. इस बाबत पूछे जाने पर चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी. वही दूसरी ओर जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा मृतक के दरवाजे पर लोगों कर भीड़ उमड़ी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

