12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाघ का शिकार हुई महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गोवर्धन रेंज के सोनबरसा गांव के समीप एक बुजुर्ग महिला को बाघ द्वारा अपना निवाला बनाने के बाद उसके दाह संसार के लिए उनके परिजनों को वन विभाग ने 20 हजार की राशि शुक्रवार को मुहैया कराई है.

गौनाहा. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गोवर्धन रेंज के सोनबरसा गांव के समीप एक बुजुर्ग महिला को बाघ द्वारा अपना निवाला बनाने के बाद उसके दाह संसार के लिए उनके परिजनों को वन विभाग ने 20 हजार की राशि शुक्रवार को मुहैया कराई है. रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि टीटी पीटी द्वारा बाघ के पग मार्क को ट्रैकिंग किया गया तो रात्रि के आठ बजे मृत महिला का शव बरामद हुआ. मृत महिला उमदी देवी के पति खेलावन महतो ने बताया कि वन विभाग द्वारा जब ट्रैकिंग की गई है तो बाघ द्वारा घसीट कर ले गए महिला के शव जंगल में मिला है. मृत महिला के शरीर में जगह-जगह जख्म का निशान था. बाघ द्वारा उसके शरीर को क्षत विक्षत कर दिया गया है. वहीं मृत महिला के शव को रात में ही वन विभाग व मटियारिया पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए बेतिया ले जाया गया. शुक्रवार को दिन के एक बजे पोस्टमार्टम के उपरांत महिला का शव सोनबरसा गांव पहुंचा. शव को पहुंचते ही मृतका की बेटी अर्जुनिया देवी व ललिता देवी दहाड़ मार मार कर रोने लगी. दो बेटों में अर्जुन महतो पहले ही दुनिया छोड़ चुका है. दूसरा बेटा नकुल महतो का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृत महिला का अंतिम संस्कार द्वारदह नदी के किनारे किया गया. दाह संस्कार के समय वन विभाग के कर्मी भी उपस्थित रहे. वही रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि मृत महिला कि मुआवजा भी उसके परिजनों को दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel