बेतिया. महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन “व्यावसायिक पाठ्यकम भवन ” के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की पर्यवेक्षण समिति द्वारा बुधवार को की गई.जांच के दौरान छात्र नेता अभिमन्यु कुमार राव,आदित्य कुमार तिवारी आदि भी शामिल रहे. प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. योगेन्द्र सम्यक के संयोजकत्व में गठित पर्यवेक्षण समिति के सदस्यों में शामिल ई. विवेक कुमार,डॉ. राजेश कुमार चंदेल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. इंदु शुक्ला, डॉ.हफीजुर्र रहमान के अतिरिक्त समिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों में डॉ. वीरेश कुमार राम और डॉ. शफी अहमद आदि की संयुक्त जांच समय कुछ मीडियाकर्मी गण उपस्थित रहे. प्राचार्य प्रो.चौधरी ने बताया जांच के दौरान निर्माण कार्य को मानक गुणवत्ता के अनुरूप पाया गया. वहीं कतिपय तत्वों द्वारा निर्माण कार्य को कमजोर और मानक से कम बताए जाने की समिति के सदस्यों द्वारा निंदा की गई. यहां उल्लेखनीय है कि लाखों की लागत वाली तीन फ्लोर के इस भवन में बीसीए,सीएनडी और बायोटेक जैसे तीन व्यावसायिक पाठ्यकम के लिए एक एक फ्लोर का निर्माण कराया जा रहा है. इधर प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि प्रत्येक फ्लोर में 9- 9 क्लास रूम के अलावा एक एक कार्यालय कक्ष, स्टॉफ रूम और कोर्डिनेटर के लिए एक एक चैंबर बन रहा है.साइट इंचार्ज इंजीनियर विवेक कुमार ने बताया कि प्रथम तल की ढलाई चालू सप्ताह में ही करा दी जाएगी. वहीं पूरे व्यवसायिक पाठ्यक्रम भवन का निर्माण पूरा कर लेने के लिए आदमी फरवरी 2026 तक की समय सीमा निर्धारित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

