नरकटियागंज. न्यू स्वदेशी शुगर मिल में वर्ष 2025-26 के लिए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर और डोंगा में गन्ना गिराकर किया गया. कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत किसानों की मौजूदगी में पेराई सत्र शुरू किया गया. कार्यपालक अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि इस सत्र में किसानों को बेहतर सुविधा, तकनीकी सहयोग और प्रोत्साहन योजनाएं देकर उनकी आय बढ़ाना प्रमुख लक्ष्य है. इस वर्ष 1.5 करोड़ गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. श्री तिवारी ने बताया कि गन्ना किसानों के लिए इस वर्ष कई महत्वपूर्ण रियायतें और योजनाएं लागू की गई हैं, जिससे उत्पादन बढ़ेगा और लागत में कमी आएगी. मिल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण, उच्च गुणवत्ता वाले रोग-मुक्त बीज, खाद, बायो कम्पोस्ट से लेकर सहफसली खेती तक हर स्तर पर सहायता प्रदान की जाएगी. किसानों को आपूर्ति के पहले एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. खूंटी गन्ने को प्राथमिकता के साथ आपूर्ति ली जाएगी. मिल प्रबंधन ने इस साल बहुत ही सलीके से कैलेंडर तैयार की है. इसके पूर्व पुरोहित राधेश्याम चतुर्वेदी ने विधिवत पूजा अर्चना की. गाड़ीवान मठ मंझरिया गांव निवासी सतन यादव और मुसहरवा के किसान राजीव चौबे के ट्रैक्टर चालक मनोहर राम का स्वागत कर उन्हे उपहार दिया गया. मौके पर कार्यपालक उपाध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी, इंजीनियरिंग हेड जितेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष वित रत्नेश झा, एचआर नवीन तिवारी, महाप्रबंधक केएस ढाका, आइटी रजनीश सिंह, प्रेम सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवध किशोर सिंह, सुधीर मिश्रा, राजेश पांडेय, मनोज मिश्र, विपीन मिश्र, विजय दुबे, जीत बहादुर सिंह, रवि सिंह, मनोज मिश्र, बबलु सिंह, राकेश राठी, राजेश यादव, संदीप मिश्र, योगेन्द्र सिंह, समेत मिल के सभी संभागो के अधिकारी व कर्मियों के अलावा किसान प्रदीप दुबे, शंभु तिवारी, शेंकर शरण सिंह, गुलरेज अख्तर, हेमेन्द्र तिवारी, विजय मणि तिवारी, मुन्ना त्यागी आदि शामिल रहे. ————————— किसानों की सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता: एसपी भाटी लौरिया: स्थानीय एचपीसीएल चीनी मिल में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ डोंगा पूजन संपन्न हुआ, जिससे पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गई. महाप्रबंधक एसपी भाटी ने अनुष्ठान के दौरान समृद्धि और किसानों की खुशहाली की कामना की. इस सत्र में लगभग 45 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे मार्च तक पूरा करने की योजना है. किसानों की सुविधा के लिए यार्ड की साफ-सफाई, ट्रैक्टर-बैलगाड़ी की सुचारू व्यवस्था और अलाव की सुविधा का प्रबंध किया जा रहा है. वहीं एनएच 727 पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात प्रबंधन को लेकर भी ठोस कदम उठाए गए हैं. महाप्रबंधक एसपी भाटी, डीजीएम केन विनोद राठी, आचार्य श्रीकांत पांडेय, शैलेश मिश्रा, विनय कुमार, एसपी पांडेय, ललन शुक्ला, रोशन सिंह समेत फार्म संवेदक सुजीत राव, प्रमोद राव, किसान देवीलाल यादव, दिलीप कुमार सिंह, अवधेश शुक्ला, अनवर अंसारी, बाबूजान अंसारी, अभिषेक सिंह, बृजेश सिंह, नवीन सिंह सहित किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

