– डीएम समेत अन्य अधिकारियों व शहरवासियों ने दी श्रद्धांजलि, किया नमन – 24 अगस्त 1942 को हुए थे शहीद बेतिया. 24 अगस्त 1942 को भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बेतिया के आठ अमर शहीदों की याद में शहीद स्मारक परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस भावपूर्ण कार्यक्रम में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वीर सपूतों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इन शहीदों ने हमें यह सिखाया है कि हमें अपने देश के लिए जीना और मरना चाहिए. उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों और स्कूली बच्चों को शामिल किया जाएगा, ताकि हमारी नई पीढ़ी इन अमर बलिदानियों के बारे में जान सके और उनसे प्रेरणा ले सके. इसके लिए शहीदों के आश्रितों, समिति के सदस्यों के साथ बैठ कर एक रूपरेखा तैयार की जाएगी. डीएम ने सभी नागरिकों से दिल में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने जिले, राज्य और देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए. उन्होंने यह भी जोर दिया कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए और निहित स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज और देश के लिए सोचना चाहिए. श्रद्धांजलि सभा से पहले, सशस्त्र बल के जवानों ने शहीदों के सम्मान में एक शानदार सलामी परेड का आयोजन किया. मौके पर एडीएम राजीव रंजन सिन्हा, कुमार रविंद्र, अनिल कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक अरुण प्रकाश, एसडीओ विकास कुमार, ओएसडी सुजीत कुमार, डीआईओ अभिषेक मिश्र, डीपीआरओ राकेश कुमार समेत गणमान्यजन मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया. ——————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

