16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पथरी घाट-बरवत लाइफ़ लाइन एनएच पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज, 29 को नोटिस

जिला प्रशासन के निर्देश पर पथरी घाट से लेकर बरवत सेना तक बनने वाली लाइफ़ लाइन एनएच के निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार से तेज कर दी गई.

बेतिया. जिला प्रशासन के निर्देश पर पथरी घाट से लेकर बरवत सेना तक बनने वाली लाइफ़ लाइन एनएच के निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार से तेज कर दी गई. नगर निगम, अंचल प्रशासन और संबंधित विभागों की संयुक्त टीम ने समन्वय बनाते हुए स्थल पर मापी कार्य की शुरुआत की. सबसे पहले पावर हाउस रोड सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर दुकानों और निर्माणों की पैमाइश की गई. संयुक्त टीम द्वारा अब तक करीब 29 अतिक्रमण स्थलों की मापी पूरी कर ली गई है, जबकि गुरुवार को शेष दुकानों व घरों की मापी जारी है. प्रशासन ने बताया कि पहले चरण में 29 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी जा रही है, जिसमें उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन बुलडोजर चलाने सहित सख्त कार्रवाई करने को बाध्य होगा. जिला प्रशासन और नगर निगम ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्माणाधीन लाइफ़ लाइन सड़क परियोजना में सहयोग करें और स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की कार्रवाई से बचा जा सके. बताया गया कि यह 6.75 किलोमीटर लंबी और 95 से 100 फीट चौड़ी लाइफ़ लाइन सड़क गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) से लेकर बरवत सेना तक बनाई जा रही है. इस सड़क का उद्देश्य जीएमसीएच तक पहुंचने वाली एंबुलेंस और मरीजों को जाम से राहत दिलाना है, ताकि आपातकालीन स्थिति में लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके. प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अभियान जारी है और आने वाले दिनों में इसे और व्यापक किया जाएगा. कोट.. एनएच के सभी अतिक्रमणकारियों को 20 दिसंबर तक खुद से हटाने का मौका दी गयी है. उनसे एक बार फिर से अपील है कि वे अपना अतिक्रमण खुद से हटा लें, नहीं तो समय सीमा खत्म होने पर नगर प्रशासन सड़क व नाले से अतिक्रमण हटाने को बाध्य होगा. लक्ष्मण तिवारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel