बेतिया/मझौलिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सतर्कता ने एक बड़े अवैध नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया. संदिग्ध तरल पदार्थ से लदे एक ट्रक की जांच ने जब नया मोड़ लिया, तो सब हैरान रह गए. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि ट्रक से बरामद तरल कोई और नहीं, बल्कि स्प्रीट था. इसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि एनएच-727 के रास्ते एक ट्रक से अवैध शराब से जुड़ा पदार्थ ले जाया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम में शामिल मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पुअनि सुनील कुमार, सअनि विनीत कुमार, महिला सिपाही नंदिता कुमारी, सैप चालक धर्मेन्द्र पाठक एवं होमगार्ड जवान वीरेंद्र कुमार के साथ बेतिया-मोतिहारी पथ में लालसरैया के पास नाकाबंदी की गयी. इसी दौरान यूपी 65 केटी 6870 नंबर के ट्रक को रोका गया. तलाशी के दौरान ट्रक से पाम ऑयल और मोबिल लिखे 128 प्लास्टिक व टीन के डब्बे बरामद हुए. चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिससे संदेह और गहरा गया. प्रारंभिक जांच में पदार्थ संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद नमूने विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना भेजे गए. बुधवार को आई रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी कि डब्बों में भरा 2397 लीटर तरल स्प्रीट है. पुलिस ने तत्काल स्प्रीट और ट्रक जब्त कर लिया तथा चालक अनिल कुमार शर्मा ( जनसाह थाना के खरगोपुर निवासी- वाराणसी) को जेल भेज दिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्प्रीट मोतिहारी के हरसिद्धि क्षेत्र के एक तस्कर को पहुंचाया जाना था. पुलिस अब भेजने और मंगाने वाले दोनों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

