नौतन. केंद्र व राज्य सरकार के तरफ से चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों को मिले. इसके लिए प्रशासन को सक्रिय होकर काम करने की जरूरत है. यह बातें जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहीं. इस दौरान डीएम ने बीडीओ कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों से अलग अलग विकास कार्यों के बारे में जायजा लिया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक सभी योजनाओं के बारे में बारिकी से जानकारी लेते हुए जायजा लिया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय आने के पहले डीएम ने पकडिया के वार्ड संख्या ग्यारह में मसरूम खेती प्लांट पहुंचे और खेती के बारे में विधवत जानकारी ली. साथ ही बैकुठवां के जयनगर में भ्रमण करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. डीएम ने एससी व एसटी जाति समुदाय, पीएम आवास सहित कई योजनाओं के बारे में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह से पूछताछ किया. इस दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय में घंटों अधिकारियों और कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा. मौके पर वरीय समर्हता रोचना माधूरी, निधि राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सीओ अलका कुमारी, बीईओ रेयाज अहमद, बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पीओ रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे प्रधानमंत्री मंत्री ने 5500 परिवारों को दी आवास राशि का लाभ
प्रखंड मुख्यालय से कर्मियों ने लाभार्थियों के खाते में भेजी राशि
नौतन: प्रधानमंत्री के बिहार दौरा के बाद गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भेजी गई.इस दौरान चार हजार लाभुकों के बीच प्रथम किस्त तथा एक हजार लाभुकों के खाते में द्वितीय व पांच सौ लाभुकों के खाते में तृतीय किस्त भेजी गई. बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरा के बाद यह राशि सभी आवास लाभुकों के खाते में भेजा गया.जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त के रूप में चालीस चालीस हजार रुपए भेजे जा रहे हैं.जबकि मजदूरी मद में मनरेगा के तहत अट्ठाईस हजार रुपए भेजे जा रहे हैं.पदाधिकारी ने बताया कि आवास कर्मियों को इसके लिए विशेष दिशा निर्देश दिया गया है.सभी लाभार्थियों के खातों का सत्यापन कर जियो टैग कर दिया गया है.ताकि ससमय लाभार्थियों के खाते में राशि पहुंच सके.बीडीओ ने कहा कि खाते में राशि जाने के बाद आवास सहायकों द्वारा लाभार्थियों के घर घर जाकर नींव खोदवाने व घर तैयार करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. मौके पर आवास पर्यवेक्षक नवीन कुमार,राजेश कुमार, कुंदन कुमार,जीतु कुमार,अनील कुमार, प्रभाकर कुमार सहित सभी आवास सहायक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

