17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : नवरात्र में सरकारी प्रयास से महिला शक्ति बनेंगी स्वावलंबी, मिलेगी पहली किस्त : सतीश चंद्र

नवरात्र शुरुआत होते ही पूरा प्रखंड जय माता दी के जय घोष से गूंज उठा.

सिकटा . नवरात्र शुरुआत होते ही पूरा प्रखंड जय माता दी के जय घोष से गूंज उठा. स्थानीय बाजार स्थित श्री राम सेना युवा दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में कराए जा रहे दुर्गा पूजा पूजा पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने विधिवत्त पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं, महिलाओं और पूजा समिति के लोगों के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का यह 9 दिन बेहद ही भक्तिमय वातावरण हो जाता है. महिलाएं इसमें उपवास भी रखती हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही हैं. जिससे महिला अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वावलंबी बन सके. फिलहाल में महिला स्वरोजगार योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देने की योजना चल रही है. जिसके लिए जीविका दीदीयों के माध्यम से आवेदन भी लिए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार महिलाओं के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों के नैतिक उत्थान के लिए दिन-रात प्रयास कर रही हैं. सरकार सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर भी काम कर रही है. ताकि देश के हर वर्ग के लोग खुशहाल हो सके. कलश जुलूस यात्रा में भाजपा के युवा नेता शिवेंद्र कुमार शिबू, समाजसेवी सह उद्योगपति धनेश पटेल, भाजपा के सिकटा विधानसभा प्रभारी सत्यप्रकाश सर्राफ,शुभम सर्राफ गोलू, प्रकाश साहू, अर्पित कुमार, मधुरंजन कुमार, संजय सर्राफ, मनोज केशरी, रामायण पटेल, राजनेत राव, मधूसूधन पटेल, अंतिमा कुमारी, शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना, संजय पटेल, कमलेश यादव समेत सैकड़ों महिला एवं धर्मप्रेमी सज्जन शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel