नरकटियागंज. बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव की हत्या मामले में पुलिस दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अनुसंधान में जुटी है. हालांकि हत्या करने में शामिल अज्ञात अपराधी अभी तक पुलिस पकड़ में नहीं आ सके हैं. इसी बीच संजीव के घर में लगी एक सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि हत्यारे बीते एक सप्ताह से संजीव की हत्या के लिए सक्रिय थे. इसके लिए वें घर की रेकी भी किये थे. संजीव के घर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, जो युवक संजीव के घर के पास दिख रहे हैं वही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहे हैं. घटना के दिन भी वहीं युवक उसी ड्रेस में घटना स्थल के आस पास रेकी करते दिख रहे हैं. परिजनों के अनुसार 13 फरवरी से ही तीन की संख्या में अपराधी उसके घर की रेकी कर रहे थे. फोन पर बात करते और बार बार घर की ओर इशारा करने का फुटेज स्पष्ट रूप से दिख रहा है. हालांकि घटना के दिन घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया था कि मृतक की पत्नी द्वारा भूमि विवाद में घटना घटी है. पुलिस इसके अतिरिक्त कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है. तकनीकी साक्ष्य संग्रह किये जा रहे हैं. बता दें कि घटना के तीन दिन बाद मृत विद्युत कर्मी के घर उनके रिश्तेदार स्वजन व शुभचिंतकों का आना जाना लगा हुआ है.
हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
नरकटियागंज. संजीव हत्याकांड को लेकर मंगलवार की देर शाम शहर में कैंडल मार्च निकाली गई. बरनवाल मंच के सचिव आशीष कुमार बरनवाल ने प्रशासन से हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की एवं शहर को भयमुक्त बनाए रखने की प्रशासन से अपील की. कैंडल मार्च में उपाध्यक्ष आलोक बरनवाल, उपसचिव अनुराग बरनवाल, राजन बरनवाल, कोषाध्यक्ष राजू बरनवाल, संरक्षक मनोज बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष राकेश बरनवाल , शहरी विकास मंच के अखिलेश राज, सागर श्रीवास्तव, राकेश तुफानी समेत काफी संख्या में लाग मौजूद रहे. ————————-
केंद्रीय राज्य मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना नरकटियागंज. केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे बुधवार को मृत कार्यपालक सहायक के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है पुलिस ने अब तक जितने मामले शहर में हुए हैं उसका उदभेदन कर ये साबित कर चुकी है कि अपराधी कोई भी हो हर हाल में पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से बात किये है. आश्वासन मिला है कि इस जघन्य हत्या के पीछे कोई भी वो बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा की हत्या मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. मंत्री ने मृतक कर पत्नी निशा वर्णवाल, पिता छोटेलाल प्रसाद समेत परिवार के सदस्यों से आवश्यक जानकारी ली और सांत्वना दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है