नरकटियागंज. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नरकटियागंज का दिल कुछ अलग ही धड़क रहा है. आरओबी पर बना ””””आय लव नरकटियागंज”””” गोलंबर अब पूरी तरह से देशभक्ति के रंगों में रंग गया है. तिरंगे की थीम में सजा यह गोलंबर न सिर्फ शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है, बल्कि लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बन गया है. नगर परिषद ने इस गोलंबर को खास तौर पर 79 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को यादगार बनाने के उद्देश्य से तिरंगे के रंगों में सजाया है. सफेद, केसरिया और हरे रंग की रोशनी और पेंटिंग से सजे इस गोलंबर को देख हर किसी के पांव ठिठक जाते हैं. सेल्फी लेने की होड़ सी मच जाती है.यह गोलंबर पहली बार 2022 में बना था, और तभी से यह शहर की पहचान का हिस्सा बन गया है. हालांकि समय-समय पर ‘आय लव नरकटियागंज’ का दिल टूटता रहा, कई बार उसकी मरम्मत भी हुई, लेकिन इस बार इसे एक नई जिंदगी मिली है एक नई पहचान, जो देशभक्ति और आधुनिकता का संगम लेकर सुरक्षा, सुंदरता और शहर की शान का प्रतीक बन गया है.गोलंबर के चारों ओर रखे गमलों में पौधे लगाए गए हैं, जो न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं को आकर्षित भी कर रहे हैं. दिन में सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रहती है, तो वहीं नगर परिषद का कहना है कि जल्द ही इसे रात में और भव्य दिखाने के लिए एलईडी लाइटिंग भी लगाई जाएगी.नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस गोलंबर को न सिर्फ तिरंगे के रंग में रंगा गया है, बल्कि इसे शहर का गौरव बनाने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है. आने वाले दिनों में और भी सौंदर्यीकरण की योजनाएं हैं. कोट.. नरकटियागंज का यह दिल सिर्फ एक गोलंबर नहीं, बल्कि शहरवासियों की भावनाओं और देशप्रेम का प्रतीक बन गया है. इसकी भव्यता तभी बनी रहेगी, जब तक की हम इसे धरोहर के रूप में सुरक्षित रखेंगे. ये सभी नगरवासियों की शान है. रीना देवी सभापति कोट.. आरओबी पर बना गोलंबर हमारे शहर की शान है. इसकी खूबसूरती पर प्रतिदिन युवक यवुतियां सेल्फी लेते है. यहां लाईंटिंग की व्यवस्था कराने को लेकर प्रस्ताव लिया जाएगा. पूनम देवी उपसभापति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

