बगहा. भूमि अतिक्रमण की सूचना पर मंगलवार की दोपहर जांच में पहुंचे बगहा दो सीओ रवि प्रकाश चौधरी पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. जिसमें सीओ को चोटें आई हैं. घायल सीओ को सुरक्षाकर्मियों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने घायल सीओ की प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने बताया कि सीओ के दाहिने हाथ सहित मसूड़े एवं दाहिने आंख में चोट है. उनका इलाज किया गया एवं इलाज के बाद स्थिति सामान्य देखते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वही पूछे जाने पर बगहा दो सीओ रवि प्रकाश ने बताया कि भूमि अतिक्रमण की सूचना पर वह प्रखंड बगहा दो अंतर्गत नरवल-बरवल पंचायत के बरवल गांव स्थित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय के पीछे खाली भूमि पर पहुंचे हुए थे. जहां सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है. हालांकि वे अतिक्रमण के जांच को लेकर उक्त भूमि पर पहुंचे थे. जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण से संबंधित सामग्री गिराया गया था. जब इस संबंध में अतिक्रमण कर रहे व्यक्ति लालबाबू गोंड से भूमि संबंधित कागजात की मांग की गयी तो उसके द्वारा सीओ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इतना ही नहीं आरोपी के द्वारा सीओ से हाथापाई भी की गयी. जिसमे सीओ घायल हो गए .इस दौरान सीओ के साथ पहुंचे गार्ड ने आरोपी लालबाबू गोंड को हिरासत में ले लिया और उसे पटखौली थाना को सुपुर्द कर दिया है. सीओ ने बताया कि मामले में दोषी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है . उन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

