बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के दौरान नगर निगम की 13.19 करोड़ से अधिक की तीन बड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं शिलान्यास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तौर पर चयनित नगर निगम क्षेत्र में सड़क- नाला निर्माण की इन तीन योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए वह सीएम के प्रति आभार ज्ञापित करती हैं. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसमें मनुआपुल मुख्य सड़क एनएच -727 से जमादार टोला होते हुए कालीबाग ओपी चौक के नजदीक ब्यास प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण की 9,50,37,200 की योजना बेहद महत्वपूर्ण और उपयोगी है. इसके साथ ही संत तेरेसा जाने वाली सड़क में खिरी के पेड़ से कमलनाथ नगर चौक होते हुए एनएच- 727 मेन रोड तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण वाली 1,43,01,500 की योजना शामिल है. वहीं केआर स्कूल के पूर्वी बाउंड्री से आंबेडकर चौक एवं आशा नगर होते हुए छोटी नहर तक पीसीसी सड़क निर्माण की 2,25,87,000 की वर्षों से बदहाल सड़क के नव निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. इस उपलब्धि को लेकर नगर निगम क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी इन तीनों सड़कों का पीसीसी बन जाने से मेरे कठिन प्रयास के फलित होने के साथ हमारी बड़ी लंबी प्रतीक्षा का सुखद अंत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

