10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां के जयकारे से गूंज उठा शहर, पट खुलते ही महिषासुर मर्दनी के दर्शन को उमड़े भक्त

शारदीय नवरात्र के सप्तमी को मां दुर्गा के पट खुलते ही बुधवार को विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

बेतिया. शारदीय नवरात्र के सप्तमी को मां दुर्गा के पट खुलते ही बुधवार को विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर के दुर्गा बाग मंदिर, हरिवाटिका चौक मंदिर, कालीधाम मंदिर, लाल बाजार स्थित बेतिया राज जोड़ा शिवालय दुर्गा मंदिर, द्वारदेवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगनी आरंभ हो गई. माता का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. लोगों के हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं. पंडाल के समीप की सड़कों पर चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. कई मार्गों पर मार्ग परिवर्तन भी किया गया है. जिससे आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस दौरान मेलों में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. बुधवार को षष्ठी और सप्तमी दोनों तिथि होने के कारण अधिकतर पंडालों में दोपहर बाद पट खोले गए. जिससे नगर के पूजा पंडालों में दोपहर होते ही आस्था उमड़ पड़ी. नगर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी, बानुछापर, पॉवर हाउस चौक, जगजीवन नगर, कोतवाली चौक, घसियारपट्टी रामलीला मैदान, जमादार टोला, कालीबाग, हॉस्पिटल रोड, स्टेशन परिसर, गैस लाल चौक स्थित लहेरिया भवानी स्थित बने पंडालों के साथ साथ पूर्व से स्थापित हॉस्पिटल रोड बांग्ला स्कूल दर्गाबाड़ी, राज कचहरी स्थित बेतिया राज भवानी मंडप, पुरानी गुदरी स्थित भुड़ली भवानी में भी लोगों की भीड़ लगी रही. ————————– डोली पर सवार हो आई मां, निकली शोभायात्रा मैनाटांड़/सिकटा/इनरवा/चनपटिया. मैनाटांड़ दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के सप्तमी पूजा के उपलक्ष में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. मौके पर मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनूप कुमार, पप्पू गुप्ता, शिव प्रसाद, बीरेन्द्र प्रसाद, कुलदीप कुमार इत्यादि महिला श्रद्धालु गण मौजूद रहे. सिकटा में गाजे बाजे के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माता की डोली यात्रा निकाली गई. सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष राज रौशन सदलबल लगे रहे. चनपटिया में नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा भव्य डोली यात्रा निकाली गई. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, अपर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, एसआई शशिकांत दुबे, प्रतिमा दुबे आदि ने महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मियों के साथ मुस्तैद रहे. डोली यात्रा में विधायक उमाकांत सिंह, समिति के अध्यक्ष डॉ. वतन केसरी, रंजीत कुमार साहू, राजकिशोर प्रसाद, संतोष कुमार उर्फ डब्बू जी, प्रमोद केसरी, भरत कुमार, राजेश प्रसाद साहू, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे. ————— दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु बैरिया/गौनाहा. बैरिया प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत अंतर्गत बरगछिया, भेड़ीहरवा, बैरिया, लौकरिया, बलुआ रामपुर, तिलंगही मठ गांव के मंदिर परिसर में माता भगवती का पूजा अर्चना किया गया. गौनाहा से परसा मंदिर तक तथा मठ मंझरिया, पिपरा, भितिहारवा, बेलवा, शाहजहां हरदी, सिठी, मटियारिया, सोनबरसा इत्यादि जगहों पर पूरे उत्साह के साथ देवी स्वरूपा बेलवंती रानी को डोली में लेकर जब श्रद्धालुओं का काफिला निकला तो कहार बनने के लिए श्रद्धालु युवाओं में होड़ लगी रही. गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार, मटियारिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार व सहोदरा थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार पूरे अपने दलबल के साथ पूरी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य निभाने में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel