बेतिया. मां मरियम हम सबकी आदर्श मां है. वह श्रद्धा, प्रेम व करुणामयी माता है. हम सब जब ज्यादा परेशानियों से घिर जाते है, तब हम उसी ईश्वरीय माता को याद करते है. उससे प्रार्थना करते हैं. आज मां मरियम का जन्मदिवस संसार में आने वाले मुक्तिदाता येसु मसीह के तैयारी का दिवस है. मरियम का जन्म अंधकार में भटकने वालों के लिए एक आशा की किरण है. प्रतिवर्ष 8 सितंबर को मनाये जाने वाले मां मरियम के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के महागिरजाघर नेटिविटी आफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी में सोमवार की अहले सुबह उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बेतिया धर्मप्रांत के विशप पीटर सेवास्टियन गोवियस ने उक्त बातें कहीं. विशप ने कहा कि हर वर्ष आठ सितम्बर का दिन विश्व भर के ईसाई कैथोलिक समुदाय के साथ साथ बेतिया कैथोलिक समुदाय के लिए हर्ष और उल्लास से भरा महत्वपूर्ण दिन होता है. इस दिन को आप सब अपने इस गिरजाघर नेटिविटी आफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी के पर्व दिवस के रूप में मनाते है. पुरानी चली आ रही परंपरा के मुताबिक इस दिन बच्चों को पवित्र परमप्रसाद संस्कार अर्थात फर्स्ट होली कम्यूनियन दिया जाता है. जो हमसब कैथोलिक लोगों के जीवन काल में मिलने वाले सात संस्कारों में से एक है. मां मरियम के जन्मोत्सव के मौके पर इस वर्ष नौ बच्चों को प्रथम परमप्रसाद संस्कार दिया गया. जिसमें अनाया, ऐलिक्स, रेजल, आरोष, आकृति, कस्तूरी, प्रिंस, प्रार्थना और स्टारलिन शामिल हैं. सफेद परिधानों में ये बच्चे काफी आकर्षक लग रहे थे, साथ ही अपने जीवन में पहली बार इस संस्कार को ग्रहण करने के लिए उत्सुक भी थे. समारोही मिस्सा में बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिंटन साह, मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो, फादर फ्रांसिस खालको, फादर पास्कल आनंद, फादर इसिडोर, फादर जोटिन जोश के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में कैथोलिक समुदाय के लोग मौजूद रहें. – एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित हुए बच्चे महागिरजाघर के पर्व दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्टूडेंट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. केआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान व गणित शिक्षक जेम्स माइकल के द्वारा अपनी स्वर्गीय मां सुजाना माइकल की स्मृति में प्रायोजित इस अवार्ड को बेतिया धर्मप्रांत के विशप पीटर सेवास्टियन गोवियस द्वारा बच्चों को दिया गया. अवार्ड पाने वाले बच्चों में रणवीर राणा, श्रेया मिताली, अंजली अभिषेक, अदिति अभिषेक, जेनिस जेम्स, एलेक्स अमृत, जेसन रंजीत, ग्रेस मारिया शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

