बेतिया. योगापट्टी प्रखंड के चोरही गांव में हंसुआ से घायल हुए दो वर्षीय मासूम अभिनंदन कुमार का बेतिया जीएमसीएच में सफल ऑपरेशन किया गया. घर में खेलते समय हुए इस हादसे में मासूम की नाक में हंसुआ घुसने से गहरी चोट आई थी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अभिनंदन शुक्रवार की सुबह घर में हंसुआ लेकर खेल रहा था. इसी दौरान वह हंसुआ पर गिर गया. जिससे हंसुआ उसकी नाक में फंसकर आर पार कर गया. आनन फानन में उसे योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ रजनीश कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. जीएमसीएच पहुंचने पर सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ शशांक गौरव ने तत्काल ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. – बच्चे की जिंदगी बचाने की थी चुनौती डॉ शशांक ने बताया कि बच्चे की जगह पर अगर कोई बड़ा व्यक्ति रहता, तो उसे नाक के बदले मुंह से सांस लेने के लिए कहा जा सकता था. लेकिन बच्चा होने के कारण यह केस थोड़ा क्रिटिकल जरूर था. बच्चे के बायें नाक में छेद करते हुए हंसुआ बाहर की तरफ निकला हुआ था. ज्यादा लेट करने पर भी सांस लेने में होने वाली परेशानी के कारण अनहोनी हो सकती थी. ऐसे में केस को तुरंत ऑपरेशन के लिए शिफ्ट करते हुए ग्राउंड फ्लोर की ओटी में ही लोकल एनेस्थीसिया देकर सर्जरी की गई. लगभग 15 मिनट चली सर्जरी में बच्चे को छह टांके लगे हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और बच्चा अब खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस घटना के बाद गांव में परिजनों व ग्रामीणों के बीच गहरी चिंता का माहौल है. लोग मासूम की सलामती की दुआ कर रहे हैं. चिकित्सक की तत्परता और इलाज की गुणवत्ता की परिजनों द्वारा सराहना हो रही है. – पूर्व में भी की जा चुकी है क्रिटिकल सर्जरी जीएमसीएच के सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ शशांक गौरव द्वारा पूर्व में भी कई क्रिटिकल ऑपरेशन करके मरीजों की जांच बचाई जा चुकी है. पिछले वर्ष नवंबर महीने में लूटपाट के क्रम में घायल हुए साहिल नामक युवक के कटे हुए आंतों की सर्जरी भी इनके द्वारा ही की गई थी. जिसके आधार पर बेतिया पुलिस ने एक बड़ी घटना का उद्भेदन भी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

