21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : चनपटिया में विवाहिता की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, ससुरालवाले फरार

नगर के स्टेशन रोड वार्ड संख्या-11 में शनिवार की रात पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.

कैचवर्ड: – ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रैक से बरामद किया शव, एफआईआर दर्ज – पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद, दहेज हत्या का मामला ————— चनपटिया . नगर के स्टेशन रोड वार्ड संख्या-11 में शनिवार की रात पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव फंदे से लटकते हुए मिला. इसके बाद ससुरालवालों ने घर से थोड़ी दूर बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड के ट्रैक पर शव को फेंक दिया. ताकि इसे ट्रेन हादसा ठहराया जा सके. हालांकि इस ट्रैक पर ट्रेन का परिचालन नहीं होने से महिला का शव बच गया. शव की पहचान दारोगा राउत की पत्नी पूजा कुमारी (25) के रूप में हुई है. रविवार की सुबह 2:30 बजे चनपटिया थाना एवं जीआरपी की पुलिस को रेलवे से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद किया. जानकारी के अनुसार दारोगा राउत एवं उसकी पत्नी पूजा कुमारी के बीच शनिवार की रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद संदिग्ध हालात में पूजा का शव फंदे से लटकते हुए मिला. पुलिस के डर से घरवालों ने शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया. हालांकि रात में ही पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. इधर, रविवार की सुबह पूजा के मायके वालों को घटना की जानकारी पड़ोसी से मिली. सूचना मिलते ही मृतका के पिता शिकारपुर थाने के रामपुर सकरैल निवासी मोहन राउत चनपटिया पहुंचे और बेटी के ससुराल गए. जहां देखा कि उनका दामाद एवं कुछ अन्य घर छोड़कर फरार हैं. मामले में पुलिस ने पूजा की सास कांति देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि जीआरपी शव को रात में ही बेतिया लेकर चली गई. महिला के गले पर जख्म का निशान था. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि मामले में मृतका के पिता मोहन राउत के आवेदन पर मामा लालाबाबू राउत, भसुर मुकेश राउत, देवर राकेश राउत, ससुर जगदीश राउत, ननद नेहा देवी, सास कांति देवी, पति दरोगा राउत एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है. वहीं मायके वालों ने दहेज में सोने का सिकड़ी नहीं देने पर हत्या का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel