बेतिया. नगर के दुर्गाबाग पोखरा से पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से एक युवक का शव बरामद किया है. जिसके नाके उपर कटे व ललाट पर खरोच के निशान पाये गये हैं. मामले में मृत युवक के परिजनों ने रुपये के विवाद में डूबाकर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नगर के जगजीवन नगर निवासी राजू राउत के पुत्र बिटू कुमार 18 वर्ष के रुप में की गयी. पुलिस ने बताया कि देर रात जगजीवन नगर से बिटू के परिजनों ने जानकारी दी कि कतिपय लोगों ने रुपये के विवाद में बिटू को पोखरा में डूबाकर हत्या कर दी है. शव अभी पोखरा में हीं है. सूचना के आधार पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. घंटों मशक्कत के बाद सुबह में एसडीआरएफ की टीम ने पोखरा से बिटू का शव खोज निकाला. जिसके अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मृतक की बहन लक्ष्मी देवी ने बताया है कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे जगजीवन नगर निवासी धनु कुमार उसके भाई को ढूंढते हुए उसके घर आया. उस समय बिट्टू घर पर नहीं था. तब उसने बिट्टू का मोबाइल नंबर मांगा. बिट्टू की छोटी बहन तन्नी कुमारी, धनु से बताई कि फोन नहीं लग रहा है. कुछ देर के बाद कठैया से मजदूरी कर बिट्टू दस हजार रुपये लेकर घर लौटा. घर वालों ने धनु के आने की बात बताई तो वह धनु से मिलने उसके घर चला गया. वहां बिट्टू, धनु और उसके ही मोहल्ले के प्यारे ने मिलकर पार्टी किया. फिर तीनों प्यारे के घर चले गए. मृतक की बहन ने बताया कि इसी बीच दोस्तों ने उसके भाई के रुपये हेराफेरी कर दिया. रात करीब आठ बजे बिट्टू के एक पड़ोसी ने फोन कर उनलोगों से बताया कि प्यारे के घर झगड़ा हो रहा है. मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि प्यारे उसके भाई बिट्टू को बाइक पर बैठाकर दुर्गाबाग मंदिर की ओर ले गया. वहां तालाब में डूबोकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद प्यारे भागकर अपने घर आ गया. रात करीब साढ़े नौ बजे उन लोगों को सूचना मिली की दुर्गाबाग पोखर में उसके भाई को मार कर डूबा दिया गया है. तब वे लोग पूछताछ करने प्यारे के घर पर गए, लेकिन प्यारे के घर वालों ने गाली गलौज करके भगा दिया. इसके बाद वे लोग मोहल्ले के लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रात करीब एक बजे नगर थाना की पुलिस को सूचना दी गई. रात दो बजे एसडीआरएफ की टीम आई. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पोखरा से युवक का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

