नौतन . सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने की तरह की योजनाओं को संचालित किया है. ताकि हर गरीब परिवार की महिला अपना खुद का कारोबार कर परिवार का आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके. यह बातें विधायक नारायण प्रसाद ने रविवार को नौतन व बैरिया प्रखंड के कई गांवों में महिलाओं के साथ योजनाओं को साझा करते हुए कही.विधायक ने बताया कि सरकार ने जीविका दीदी के माध्यम से हर परिवार की महिलाओं को दस दस हजार रुपये केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार व बिहार की डबल इंजन की सरकार से मिल रही है. इस राशि से महिलाएं छोटे-छोटे कारोबार की शुरुआत कर आगे बढ़ सकती हैं. इसके लिए महिलाएं बकरी पालन, पापड़ बनाना, मशाले व सतु आदि छोटे घरेलू सामानों के बनाने का कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. विधायक ने कहा कि इस छोटी राशि से जो महिलाएं आगे बढ़कर अपने कारोबार को गति देंगी. उन्हें सरकार दो लाख रुपए और देगी. ताकि वह महिला अपने कारोबार को आगे बढ़ाते हुए अन्य महिलाओं व युवाओं को रोजगार दे सके. सरकार ने हर तबके के विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से तरह तरह की योजनाओं को संचालित किया है. ताकि लोग योजनाओं की जानकारी लेकर उससे लाभ उठाते हुए अपने परिवार को आगे बढाये. विधायक ने योजनाओं की जानकारी की जानकारी हर गांव व घर पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया. इस बीच सैकड़ों महिलाओं को विधायक ने आवेदन भरवाने की सलाह दी. मौके पर सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

