योगापट्टी. नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया बलुआ गांव में गुरुवार की सुबह पंखा चालू करते समय थाना क्षेत्र के खैरटिया बलुआ गांव निवासी ललन महतो के 16 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में जीएमसीएच बेतिया ले गए. जहां उपस्थित डॉक्टरो ने मृत्यु घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि सुबह में नहाने के बाद जैसे ही वह पंखा ऑन करने लगा और करंट लग गया और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े. जीएमसीएच बेतिया ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ था. थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मुझे नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

