22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान शिक्षिका की मनमानी से शिक्षक बेदखल, स्कूल में हंगामा

प्रखंड के मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को उस समय बवाल मच गया, जब योगदान देने के दूसरे दिन पहुंचे शिक्षक मो. रिज़वान को प्रधान शिक्षिका निपु कुमारी ने स्कूल से बाहर निकाल दिया.

नरकटियागंज. प्रखंड के मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को उस समय बवाल मच गया, जब योगदान देने के दूसरे दिन पहुंचे शिक्षक मो. रिज़वान को प्रधान शिक्षिका निपु कुमारी ने स्कूल से बाहर निकाल दिया. अचानक हुई इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और प्रधान शिक्षिका के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान शिक्षिका मनमानी पर उतारू हैं और उनके पति राजीव कुमार (सहायक शिक्षक, महुअवा प्राथमिक विद्यालय, मैनाटांड़) के हस्तक्षेप से स्कूल का माहौल बिगड़ता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों मिलकर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे की धमकी तक देते हैं. इधर पीड़ित शिक्षक मो. रिज़वान ने बताया कि बुधवार को प्रधान शिक्षिका स्कूल से अनुपस्थित थीं. प्रभारी शिक्षक की मौजूदगी में बीइओ राजेश कुमार यादव ने विधिवत उनका योगदान कराया था. इसके बावजूद अगले ही दिन प्रधान शिक्षिका ने उन्हें स्कूल से भगा दिया. हंगामे के बीच ग्रामीण सरफराज आलम, लालबाबू अंसारी, समीर अंसारी, नेजाम अंसारी, तनवीर आलम, सलमान, शुभान अली, गुफरान अंसारी, एमामूल मियां और अमीर अंसारी ने आरोप लगाया कि विद्यालय की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है. मिड-डे-मील तक मेन्यू के अनुसार नहीं बन रहा. रोते हुए शिक्षक रिज़वान ने अपनी व्यथा ग्रामीणों के सामने सुनाई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रधान शिक्षिका को नहीं हटाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उधर, प्रधान शिक्षिका निपु कुमारी का कहना है कि रिज़वान का योगदान जबरन कराया गया है और इसके कागजात स्कूल में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. वहीं, बीइओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि मो. रिज़वान का म्यूचुअल ट्रांसफर रद्द हो चुका है, ऐसे में उन्हें अपने मूल विद्यालय में योगदान देना चाहिए. उन्होंने स्वीकार किया कि प्रधान शिक्षिका की अनुपस्थिति में प्रभारी शिक्षक के समक्ष योगदान कराया गया था. बीइओ ने यह भी खुलासा किया कि घटना के बाद प्रधान शिक्षिका के पति बीआरसी कार्यालय पहुंचकर उन्हें धमकी देने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel