बेतिया. पीजी परीक्षा केंद्र को मुजफ्फरपुर से बेतिया स्थानांतरित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. एमजेके महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार से शुरू हुआ धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. कई छात्र-छात्राएं शुक्रवार से ही अनिश्चितकालीन धरना व उपवास पर बैठे हुए हैं, और ठंड के बावजूद पूरी रात कॉलेज परिसर में डटे रहे. विभाग संयोजक सुजीत मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है. छात्र परेशान हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन चुप है. हमारी जायज मांगों पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और व्यापक होगा. जिला संयोजक अभिजीत राय ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय छात्रों को सिर्फ आय का स्रोत मानता है. बार-बार पश्चिम चंपारण के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस बार भी वही स्थिति है. शनिवार को आंदोलन के दूसरे दिन भी आंदोलनकारी छात्र अपने रुख पर कायम रहे. कुल सचिव व परीक्षा नियंत्रक से टेलीफोनिक बातचीत हुई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका. प्रशासनिक चुप्पी और अनदेखी से छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय शीघ्र निर्णय नहीं लेता, तो आंदोलन को जिला स्तर पर और भी तीव्र किया जाएगा. छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि उनकी मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा धरना स्थल पर उपवास पर बैठे सुजीत मिश्रा, अभीजित राय, शैलेश कुशवाहा, शीतांशु दिव्याल, सुशांत यादव, अनमोल तिवारी, अभीजीत कुमार, आशीष गुप्ता, सौरव शुक्ला, प्रियेश गौतम, मधुरंजन नाथ, किशन, सितांशु दिब्याल, सुमंत तिवारी, अमन शर्मा, सुरभि चौरसिया, अर्चना, आरती, भूमिका, अनुजा, संजय सूर्या, प्रशांत, अभयानन्द, हिमांशु सिंह मृदुल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

