मझौलिया. थाना क्षेत्र के रुलही पंचायत के वार्ड 7 में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसकी लाश फंदे से लटकती हालत में मिली है्. इस घटना के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक नवविवाहिता की पहचान वार्ड 7 निवासी चंदन कुमार के 21 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि छह माह पहले चंदन कुमार 25 वर्ष की शादी पूर्वी चंपारण जिला के पालनवा थाना क्षेत्र के लौकरिया में हुई थी. मृत महिला के गला पर दाग का चिन्ह था. घटना के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के मैके के परिजनों की सूचना पर यह कर्रवाई किया गया है. हालांकि इस मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है. मैके वालों से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्जकर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. वैसे पुलिस मौत मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

