नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या 5 नंदपुर खोड़ी निवासी एक युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में मंगलवार की देर रात हो गयी है. प्रेम विवाह के बाद वह पत्नी के साथ नगर के वार्ड संख्या 8 में एक किराए के मकान में रह रहा था. मृत युवक की पहचान सुनीता देवी के पुत्र रोबिन कुमार सिंह (23) वर्ष के रूप में की गई है. युवक की मां ने उसके ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी प्रगति कुमारी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जारी है. बताया जाता है कि युवक रोबिन अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था. स्नातक फाइनल ईयर का छात्र था. एक साल पहले घर से भागकर वैदिक समाज कल्याण समिति गाजियाबाद में उसने सुगौली गांव निवासी पुरुषोत्तम मणि तिवारी की छोटी पुत्री से प्रेम विवाह किया. शादी के बाद से ही वह अपनी पत्नी के साथ अलग किराए के मकान में रहने लगा था. उसकी मां का कहना है कि शादी के बाद से ही लड़की के घर वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. मृतक की मां ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में जांच की मांग की हैं. उसकी मां ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे बेटे की पत्नी का फोन आया और उसने बताया कि रोबिन की तबियत खराब है. उसे अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज ले जाया गया है. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. वहीं मृतक के मां के आवेदन पर पुलिस जांच पड़ताल और अगली कार्यवाई में जुट गई हैं. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है मृत युवक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

